मसूरी:- गुरु नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल में वार्षिक मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि व विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर विभिन्न मनोरंजक खेलों के साथ ही लजीज व्यंजनों के स्टाल लगाये गये थे वहीं लक्की ड्रा भी निकाला गया।
मेले के दौरान गुरू नानक स्कूल के मुख्य द्वार और मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया गया स रंग बिरंगे, बंदनवार, बैनर, झंडा आदि लगाए गए। मेले में भारी संख्या में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं व अभिभावकों ने भाग लिया व पृष्ठभूमि में बजता संगीत आनंद को दुगुना कर रहा था। छात्राओं ने डीजे पर अपने दोस्तों और शिक्षकों को गाने समर्पित करने का आनंद लिया। मेले में विभिन्न स्टॉल इतने अनूठे ढंग से सजे थे कि एक विशिष्ट संस्कृति की छाप छोड़ रहे थे। एक तरफ बच्चे विभिन्न खेलों जैसे हुपला, रॉलेट, हिट द पिरामिड, व्हे द केक, तंबोला, लिपस्टिक द लेडी,फिशिंग, ट्रिपल योर मनी, डिप द कॉइन, ट्रेजर हंट का मज़ा ले रहे थे तो दूसरी ओर अभिभावक उत्तर और दक्षिण भारतीय, मुगलई, चटपटे, जायकेदार व्यंजनों का आनंद ले रहे थे। अत्यधिक गर्मी के कारण आइस्क्रीम और कोल्डड्रिंक की जमकर बिक्री हुई। मेले में आये पुरातन छात्रों ने खुशनुमा माहौल में विद्यालय से जुड़ी पुरानी स्मृतियां याद की व हर लहमें का आनंद लिया। इस मौके पर लक्की ड्रा भी निकाला गया जिमसें प्रथम पुरुस्कार लैपटॉप द्वितीय पुरस्कार माइक्रोवेव एवं तृतीय पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर के साथ अनेक सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ने कहा कि ये आयोजन छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में लिप्त होने और कई नई चीजें सीखने का अवसर प्रदान करते हैं। पढ़ाई के बीच इसका आयोजन बच्चों को नई ऊर्जा से भर देता है। छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का मंच मिलता है। इस अवसर पर विद्यालय मुख्य अध्यापक श्री कुलदीप सिंह त्यागी, प्रशासनिक अधिकारी सुनील बख्शी तथा बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।

