आखिर क्यों बुलाट लगा कर माल रोड की सुंदरता से किया जा रहा है खिलवाड़।

मसूरी:-मसूरी- आखिर क्यों जरूरत पड रही है माल रोड पर बुलाट लगाने की जबकि माल रोड के दोनों सिरो पर गेट तो है ही, पालिका के कर्मचारियों की अच्छी खासी फोज इन गेटो पर ब्यवस्था बनाने के लिए तैनात रहती है, क्या नगर पालिका को अपने कर्मचारियों पर भरोसा नहीं है। मसूरी- देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा माल रोड का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है जिसमें माल रोड में हवा घर, शौचालय एवं मार्ग का सौन्दर्यीकरण के साथ ही एंटीक विद्युत पोल लगाए जाने हैं वही माल रोड पर अंबेडकर चौक के निकट बुलाट लगाए जाने हैं इसको लेकर आज मसूरी देहरादून प्राधिकरण के अधिकारी स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंचे जहां पर उन्हें स्थानीय लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा स्थानीय लोगों का कहना है कि अंबेडकर चौक के पास बुलाट लगाने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी होगी साथ ही बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ।

इस अवसर पर सभासद गीता कुमाई ने कहा कि पिक्चर पैलेस और लाइब्रेरी चौक पर नगर पालिका द्वारा बैरियर लगाए गए हैं जहां से माल रोड में कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर सकता है लेकिन उसके बावजूद भी माल रोड पर पहले झूला घर पर बुलाट लगाए गए और अब अंबेडकर चौक पर बुलाट लगाने की तैयारी की जा रही है जिसका वे विरोध करते हैं।
वही सभासद दर्शन रावत ने कहा कि नगर पालिका द्वारा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मिलकर माल रोड की दुर्दशा कर रही है उन्होंने आरोप लगाया कि नगरपालिका और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा स्थानीय लोगों के लिए परेशानियां पैदा की जा रही है जिसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए आंदोलन किया जाएगा। बुलाट के विरोध में भारी संख्या में राजनैतिक दलों के, सामाजिक संगठनों के व स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *