मसूरी :-जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने मसूरी पहुंचकर विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर व्यवस्थाएं बनाने के दिशा निर्देश दिए, इस दौरान मसूरी टैक्सी एसोसिएशन , व्यापार संघ के साथ ही नगर पालिका और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिलाधिकारी ने मसूरी में यातायात व्यवस्था को लेकर एसपी ट्रैफिक को भी निर्देशित किया कि मसूरी में सड़कों पर खड़े वाहनों का चालान किया जाए और माल रोड पर टैक्सी वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाए उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मसूरी में देश-विदेश के पर्यटक आते हैं और उन्हें यहां जाम के साथ ही कई अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मसूरी सबकी है और इसको व्यवस्थित करने में सबका सहयोग आवश्यक है ,उन्हें ने कड़े शब्दों में कहा कि लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने कहा कि मसूरी में कई स्थानों पर एक मार्गीय यातायात की व्यवस्था भी की गई है और इसके लिए एसपी ट्रैफिक कमान संभाले हुए हैं, उन्होंने कहा कि मसूरी में अवैध निर्माणों को भी चिन्हित किया जाएगा और उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी
अतिक्रमण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डीआईटी से लेकर किंक्रेग तक अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है और उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है ,उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग पर कहीं पर भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह किंक्रेग स्थित कार पार्किंग से टैक्सिया संचालित करें और एक सप्ताह के भीतर इस कार्य को पूरा किया जाए जिस पर टैक्सी एसोसिएशन द्वारा पूरा सहयोग करने की बात कही गई।
उन्होंने बताया कि माल रोड में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष से वार्ता की गई है और 1 सप्ताह के भीतर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी इस अवसर पर यातायात एसपी अक्षय प्रह्लाद ने बताया कि मसूरी में यातायात को लेकर भी योजनाएं बनाई गई है और नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान किया जाएगा उन्होंने बताया कि मॉल रोड के साथ ही अन्य स्थानों पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे जिससे कि पर्यटकों के साथ ही आम लोगों को भी सुविधा हो सके।
इस मौके पर एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद ने बताया कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक मार्गी यातायात की भी व्यवस्था की गई है साथ ही सड़क किनारे खड़े वाहनों का चालान किया जाएगा उन्होंने कहा कि नए साल के अवसर पर मसूरी में बहुत भीड़ होती है और उनका प्रयास होगा कि पर्यटको को परेशानी का सामना न करना पडे, कहा कि माल रोड पर प्रतिबंध समय में किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, होटल एसोसिएशन मसूरी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उन्हेल, मसूरी देहरा विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता, नेशनल हाईवे के अवर अभियंता कुसुम शर्मा, नगर पालिका मसूरी के अभियंता वेद प्रकाश, भाजपा नेता अनीता सक्सेना सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
