निकाय चुनावों में जीत सुनिश्चित करे कार्यकर्ता -गणेश जोशी

मसूरी:- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं का आवाहन कर कहा कि सभी कार्यकर्ता निकाय चुनाव के लिए कमर कस लें, पालिका में भाजपा का अध्यक्ष सहित सभासद होने चाहिए इसके लिए सभी एकजुट हो जाए। भाजपा मंडल की बैठक में शिरकत करते हुए उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में मसूरी में जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं को दूर किया जाएगा उन्होंने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेने की बात भी  कही ।

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मसूरी की कई समस्याओं को मंत्री के सामने रखा, नगर पालिका परिषद मसूरी ने व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कोई भी  कार्यवाही ना होने पर रोष व्यक्त किया गया व कैबिनेट मंत्री पर अपनाने का आरोप लगाया, कार्यकर्ताओं का कहना था कि नियम कानूनों को ताक पर रखकर पालिका अध्यक्ष मनमानी कर रहे हैं

पालिका सभासद गीता कुमांई ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहां की नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से की गई है किंतु कोई भी अधिकारी भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाही करने को तैयार नहीं है उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की जीरो टारलेन्स की सरकार होते हुए कोई भी ठोस कार्रवाई ना होने से एक और जहां जनता भाजपा की ओर देख रही है दूसरी ओर कार्यकर्ताओं का मनोबल भी टूट रहा है, उन्होंने कैबिनेट मंत्री  से अनुरोध  किया की पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार वाह अनियमितताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए

राज्य आंदोलनकारी व सामाजिक कार्यकर्ता  ललित मोहन काला ने पालिका प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका प्रशासन सभी नियमों को ताक पर रखकर शहीद स्थल पर शहीदों की मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ कर रहा है जबकि मसूरी उत्तराखंड आंदोलन की जननी है व   इस स्थान पर 6 आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी है, नगर पालिका परिषद मसूरी सहादत स्थल से सटे हवा घर  जहां पर पर्यटक आराम के कुछ क्षण गुजारते से को तोड़कर रेस्टोरेंट का निर्माण नियम विरुद्ध कराया जा रहा है जिसमें मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा चालान किया गया है किंतु चालान के बाद भी निर्माण कार्य जारी है, उन्होंने कहा कि यदि शहीदों के सम्मान की रक्षा नहीं की जाएगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, उन्होंने नगर पालिका द्वारा मसूरी मेसानिक लाज  बस स्टैंड पर पार्किंग के नाम पर अवैध रूप से बनाए जा रहे सात मंजिला आवास व दुकानों के संबंध में कई बार शासन प्रशासन में शिकायत करने की बात भी कही उन्होंने कहा की इतनी शिकायतों के बावजूद भी कार्यवाही ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है व मिलीभगत प्रतीत होता है उन्होंने कहा कि मसूरी किंग्रेग में 20 दुकानों का अवैध निर्माण पालिका द्वारा किया गया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा कड़ा रुख अपनाने के बाद 10 दुकानों को हटा दिया गया किंतु 10 दुकानों को अभी तक नहीं हटाया गया है।

नगर पालिका परिषद के नामित सदस्य मदन मोहन शर्मा ने कहा कि उन्होंने कई बार बोर्ड बैठक में कंपनी बाग मसूरी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की आदम का मूर्ति लगाने का प्रस्ताव लाया गया किंतु वह नक्कारखाने की तुसी साबित हुआ। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल सहित महामंत्री कुशाल राणा, अमित भट्ट, अनीता सक्सेना, आरएन माथुर, राकेश अग्रवाल, सुधीर डोभाल, धर्मपाल पवार, मनोज रेंगवाल, रमेश कनौजिया, राकेश ठाकुर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *