परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाए सवाल, शव का नहीं हुआ अंतिम संस्कार।

 ऋषिकेश :- 19 वर्षीय अंकिता की हत्या के बाद बरामद शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए परिजनों ने आज अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया इसके बाद अलकनंदा नदी घाट पर की गई सारी सुरक्षा व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गई। परिजनों के विरोध को देखते हुए शव को वापस मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है और जो कारण मृत्यु के बताए गए हैं वह सवाल पैदा करते हैं।
मृतका के भाई का कहना है कि जब तक फाइनल रिपोर्ट नहीं आएगी  तब तक वह अपनी बहन का अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। प्रशासन द्वारा  दबाव बनाने के बावजूद भी परिजन आज अंतिम संस्कार को तैयार नहीं हुए। परिजनों का यह भी कहना है कि रिसोर्ट पर कार्रवाई करने का फैसला बहुत जल्दबाजी में लिया गया जिसे रोका जा सकता था तब तक जब तक पूरे साक्ष्य पुलिस के पास नहीं पहुंच जाते जिससे प्रतित होता है कि साक्ष्य मिटाने का काम किया गया है  ।

इससे पूर्व पौड़ी पुलिस ने दावा किया था कि रिजॉर्ट में बुलडोजर चलाने से पूर्व ही सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं फॉरेंसिकस साक्ष्य विवेचना टीम द्वारा एकत्रित कर दिए गए थे एवं इस कार्रवाई में कोई सबूत नष्ट नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *