मसूरी:-भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने भाजपा उत्तराखंड प्रभारी को प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी के माध्यम से ज्ञापन देकर मसूरी की समस्याओं के निदान के साथ ही भाजपा मसूरी मंडल को बेकरी हिल पार्किग के द्वितीय तल में कार्यालय उपलब्ध कराने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि मसूरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जाय व कुलड़ी स्थित राजकीय सेंटमेंरी अस्पताल व गनहिल स्थित अस्पताल का जीर्णोद्धार नेशनल हेल्थ मिशन के माध्यम से करा कर शुरू किया जाय। मसूरी हाथी पांव के समीप पर्यटन विभाग की दो सौ एकड़ खाली पडी भूमि व भवनों में रोजगार परख विश्वविद्यालय खोला जाय, भिलाडू स्टेडियम का निर्माण लंबे समय से तकनीकी कारणों से रूका है उसका निस्तारण कर स्टेडियम का निर्माण किया जाय व लंढौर बाजार में सर्वे ऑफ इंडिया की 33.5एकड भूमि जिसमें 12 काटेज 80 नवनिर्मित फलैट गत 25 वर्षों से खाली पडे है जो भारत सरकार सांइस एंड टेक्नोलाजी के आधीन है उसमें रोजगार परख विषयों का कालेज व पर्यटन हब बनाने के लिए केंद्र सरकार के सांइस एंड तकनीकि मंत्रालय से वार्ता कर जनहित में उसका उपयोग किया जाय। ज्ञापन देने वालों के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल व महामंत्री मसूरी मंडल कुशाल राणा व पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल मौजूद रहे।

