धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए किया गया सम्मानित।

मसूरी :- पर्यटन नगरी में 74वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर मंदिरों मस्जिदों, गुरूद्वारों और चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, वहीं सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में प्रातः साढे नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराये गये और सार्वजनिक ध्वजारोहण लंढौर चौक पर प्रातः 11 बजे आयोजित किया गया जिसमें पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने ध्वज फहराया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की आजादी में बड़ी संख्या में स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया और अंग्रेजी हुकूमत का उत्पीड़न सहा उसके बाद देश आजाद हुआ और 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया उन्होंने कहा कि सभी भारतीयों को संकल्प लेना चाहिए कि वह भारत के संविधान के अनुसार चलें।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद मसूरी की ओर से सफाई के क्षेत्र में पर्यावरण मित्र विनोद , शिक्षा के क्षेत्र में उदित शाह , खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनुज तायल , अग्निशमन एफ एफएम कमली राम , पुलिस कांस्टेबल सुधांशु , आइटीबीपी अकादमी के पी आर ओ  धर्मेंद्र भंडारी को व  सद्भावना संस्था द्वारा पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र पुंडीर को पुष्प गुच्छ, शाल व  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाले शिक्षक उदित शाह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आज सम्मानित किया गया है और उनका उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिए हुए लगातार कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व अध्यक्ष ओपी उनियाल, भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन, भाकपा नेता  आर पी बडोनी, कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, अनीता सक्सेना भगवती प्रसाद कुकरेती सहित राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोग व भारी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के महामंत्री कुशाल राणा ने किया व सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया। वही मसूरी न्यायालय प्रांगण में पहली बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया जिसमें न्यायाधीश शमशाद अली ने ध्वज फहराया इससे पहले मसूरी में पूर्णकालिक न्यायालय नहीं था व माह में  एक बार कोर्ट लगती थी अब मसूरी में पूर्णकालिक न्यायालय लगती है व पूरे माह कोर्ट लगती है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सरदार रणवीर सिंह, मनोज सैनी, अरुण कुमार, पत्रकार प्रदीप भंडारी सहित न्यायालय का स्टाफ मौजूद रहा।



 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *