आइटीबीपी मसूरी में योग शिविर का आयोजन।

मसूरी-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आइटीबीपी मसूरी में विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक द्वारा आयुष मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त सामान्य योग अभ्यास क्रम के अनुसार आईटीबीपी के बल कर्मिकों, प्रशिक्षु अधिकरियों, हिम वीर वाइब्स वेलफेयर एसोसिएशन की महिलाओं एवं बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। यह आयोजन शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के उद्देश्य से किया गया।

इस अवसर पर जी सी उपाध्याय, महानिरीक्षक/निदेशक ने योग से होनेवाले विभिन्न लाभो पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे शारीरिक एवं मनसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायक होता है। योग से तनाव कम होता है, एकाग्रता बढ़ती है तथा समग्र कल्याण को बढ़ावा मिलता है। सभी प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक योग-शिविर में भाग लिया तथा योग केलाभो को जाना। योग-शिविर में जीसी उपाध्याय महानिरीक्षक,निशिद चंद्र उपमहानिरीक्षक, प्रशिक्षु अधिकारी, अकादमी के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं महिलाओं ने प्रतिभाग किया।