जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा होम स्टे संचालकों के साथ बैठक कर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया।

मसूरी:- मालरोड स्थित पर्यटन विभाग कार्यालय में होम स्टे को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें होम स्टे से संबंधित समस्याओं व सरकार की ओर से योजना का लाभ पहुंचाने के संबंध में चर्चा की गई व आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही होम स्टे स्वामियों के पंजीकरण सहित अन्य समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
गोष्ठी में जिला पर्यटन अधिकार बृजेंद्र पांडे ने कहा कि होम स्टे व होटल एसोसिएशन के साथ बैठक की गई, जिसमें एनजीटी की गाइड लाइन के पालन के बारे में बताया गया। वहीं उन्होने बताया कि पर्यटन विभाग ने ऑन लाइन पोर्टल शुरू किया है जो लाइव हो चुका है व 30 जुलाई से विधिवत कार्य करना शुरू कर देगा। वहीं गोष्ठी व कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें यात्रियों का डेटा को किस तरह भरना है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं उन्होंने होम स्टे की समस्याओं पर भरोसा दिया कि शीघ्र ही होम स्टे की समस्याओं का संज्ञान लेकर उनका समाधान किया जायेगा। इस मौके पर होम स्टे एसोसिएशन से संरक्षक रजत अग्रवाल ने कहा कि बैठक में पर्यटन अधिकारी को शिकायत दर्ज की गयी कि न ही होम स्टे का पंजीकरण किया जा रहा है और न ही पुराने लाइसेंसों का नवीनीकरण किया जा रहा है जबकि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार होम स्टे खोलने की बात करती है ताकि स्वरोजगार मिले, पलायन रूके। लेकिन पर्यटन विभाग होम स्टे के लाइसेंस नहीं दे रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों में समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो विभाग कार्यालय के बाहर धरना दिया जायेगा। वहीं स्पष्ठ किया कि पर्यटन प्रदेश में होम स्टे वालों पर किसी भी दबाव को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। इस मौके पर होम स्टे एसोसिएशन के अध्यक्ष देवी गोदियाल ने कहा कि लंबे समय से होम स्टे स्वामियों की मांग थी कि जिला पर्यटन अधिकारी मसूरी में नियमित बैठें ताकि लाइसेंस की समस्या का समाधान हो सके। वहीं कहा कि लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है जिससे समस्या पैदा हो रही थी जिसका समाधान का आश्वासन दिया, वहीं जो नये लाइसेंस बनने है उन पर भी आश्वासन दिया गया कि शीघ्र समाधान किया जायेगा। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह रावत, मनोज अग्रवाल, विजेंद्र सिंह नेगी, रमेश भंडारी, सहित बडी संख्या में होम स्टे स्वामी मौजूद रहे।