मसूरी :- पर्यटन विभाग मसूरी ने लंबे समय से लंबित होम स्टे पंजीकरण का कार्यशुरू कर दिया है, लेकिन उसके बावजूद होम स्टे स्वामियों में अभी भी शंका है कि इससे होम स्टे वालों को परेशानी का सामना करना पडे़गा जबकि विभाग का कहना है कि यह पर्यटक, होमस्टे के लिए लाभकारी साबित होगा। मसूरी में होम स्टे का पंजीकरण पर्यटन विभाग के जयेंद्र सिंह पटवाल ने शुरू कर दिया है।
इस संबंध में मसूरी होम स्टे एसोसिएशन ने पर्यटन कार्यालय में सहायक पर्यटन अधिकारी हीरा लाल आर्य के साथ बैठक का आयोजन किया। जिसमें 1 अगस्त से पर्यटकों के पंजीकरण को लेकर वार्ता की गई और होम स्टे संचालकों के नवीनी पंजीकरण को लेकर भी कार्यवाही की गई। सहायक पर्यटन अधिकारी ने होम स्टे संचालकों को आस्वस्त किया गया कि मसूरी में सप्ताह में एक बार सहायक पर्यटन अधिकारी के समक्ष होमस्टे पंजीकरण शिविर लगाया जाएगा, ताकि सभी होम स्टे का पंजीकरण हो सके। इस मौके पर सहायक पर्यटन अधिकारी हीरालाल आर्य ने बताया कि पूर्व में होम स्टे संचालकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें उन्हें पर्यटकों के पंजीकरण को लेकर जानकारी दी गई थी जिस पर होम स्टे संचालकों से आग्रह किया गया था कि मसूरी में पंजीकरण को लेकर काफी परेशानी होती है और ऐसे में सप्ताह में एक दिन शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए, जिस पर उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया कि मसूरी में सप्ताह में एक बार शिविर लगाया जाएगा ताकि सभी होम स्टे का पंजीकरण हो सके। इस मौके पर होम स्टे एसोसिएशन के अध्यक्ष देवी गोदियाल ने कहा कि होम स्टे संचालकों को विगत तीन-चार वर्षो से रजिस्ट्रेशन से संबंधित कार्यों को लेकर दिक्कतें आ रही थी जिसको लेकर उन्हें देहरादून जाना पड़ता था इसके बाद उनके अनुरोध पर मसूरी में पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के रजिस्ट्रेशन से उनके व्यवसाय पर असर पड़ेगा और इस प्रक्रिया को समझने में भी समय लग सकता है। इस संबंध में होम स्टे एसोसिएशन की बैठक शीघ्र्र की जायेगी ताकि उसमें विचार किया जा सके कि इससे लाभ होगा या हानि होगी। उन्होंने कहा कि एनजीटी के माध्यम से जो पंजीकरण करवाया जा रहा है इसके पीछे सरकार की मशां क्या है, इससे पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हो सकता है। इस मौके पर होम स्टे एसोसिएशन के अध्यक्ष देवी गोदियाल, रणवीर पंवार, देव चंद कुमाई, जबर सिंह पंवार, दर्शन रावत, महिपाल सिंह पंवार, रमेश भटट, सहित होम स्टे संचालक मौजूद रहे।
