मसूरी। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने हाथी पांव क्षेत्र में एक अवैध निर्माण को सील किया। बताया गया कि भूस्वामी सुभाष शर्मा इस्टेट कोला हाथी पांव रोड में बिना अनुमति के अवैध निर्माण किया जा रहा था। जिसमें प्रथम तल लोहे के चैनलों से बनाया गया व उसके उपर टीनशैड भी डाला गया था। जिसे सील कर दिया गया है।
एमडीडीए ने उन्हें नोटिस दिया व वाद कायम किया लेकिन संपत्ति स्वामी तारीख पर नहीं आये व न ही स्पष्ठीकरण दिया जिस पर संयुक्त सचिव एसडीएम ने सीलिंग के आदेश दिए व एमडीडीए के अवर अभियंता अनुज पांडे व अवर अभियंता अनुराग नौटियाल, संजीव कुमार व उदय नेगी, दिगबंर बडोनी ने उत्तर प्रदेश उत्तराखंड नगर योजना एंव विकास अधिनियम 1973, संशोधन अधिनियम 2009के अंतर्गत सीलिंग की।
