गणेश उत्सव सेवा समिति डांडिया नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की।

मसूूरी :- गणेश उत्सव सेवा समिति लंढौर की ओर से श्री सनातन धर्म मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव के तहत मंदिर के सभागार में डांडिया नृत्य व गीत प्रस्तुत किए गये। डांडिया नृत्य प्रतियोगिता में मसूरी के दस महिला ग्रुपों ने प्रतिभाग किया व आकर्षक डांडिया की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भी थिरकने पर मजबूर किया। डांडिया नृत्य के दौरान पूरा मंदिर परिसर गणेश भक्ति में डूब गया। प्रतियोगिता में हिमानी गोयल, रीना रस्तोगी व कुसुम पंवार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। डांडिया नृत्य प्रतियोगिता में पहला स्थान अनीता धनाई ग्रुप, दूसरा स्थान गणेश सेवा समिति व तीसरा स्थान गणपति बप्पा ग्रुप ने हासिल किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गये।

इस मौके पर गणेश सेवा समिति के आशु वर्मा ने बताया कि मंदिर में भगवान गणेश के विराजमान किए जाने के बाद से लगातार धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं पूजा अर्चना के साथ ही भजन संध्या व रात्रि को भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर गणेश सेवा समिति के शानू वर्मा, सरिता गोयल, बबीता अग्रवाल, विनीता वर्मा, कविता गोयल, निधि गोयल, रंजना बंसल, भावना रस्तोगी, कुसुम पंवार, अरूण कुमार वर्मा, अनुज गोयल, संदीप कन्नौजिया, सुनीश बक्शी, अनुराग रस्तोगी आदि मौजूद रहे।