मसूरी:- लायंस क्लब मसूरी हिल्स ने लाइब्रेरी स्थित एक होटल के सभागार में शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर क्लब की ओर से मासंती धनाई व मंजू नेगी मसूरी गर्ल्स, संगीता बिष्ट व उषा शर्मा सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज, अनीता उनियाल व सरोजनी चौधरी महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यांमंदिर, रूचि माथुर लार्ड लक्ष्मी नारायण फाउंडेशन स्कूल, अनुज तायल आरएन भार्गव इंटर कालेज, सुमित्रा गुनसोला लाइब्रेरी प्राथमिक विद्यालय सहित नीलम चौहान, माया शूद, लीलाध जोशी लाइब्रेरी उच्च प्राथमिक विद्यालय, संजीव जोशी आरएन भार्गव इंटर कालेज, राजीव प्रकाश पूर्व शिक्षक, अंजलि बहुगुणा व इंदीप्रकाश को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लायंस क्लब मसूरी हिल्स के अध्यक्ष प्रवीण गोयल, मदन मोहन शर्मा, राजीव अग्रवाल, शिव अरोड़ा, आरएन माथुर, माधुरी शर्मा, रमेश गोयल आदि मौजूद रहे।
