मसूरी:-न्यायालयों से प्राप्त वारंटों की शत-प्रतिशत तामील हेतु जनपद देहरादून पुलिस के विशेष अभियान के तहत एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेश, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मसूरी के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली मसूरी पुलिस टीम द्वारा लगातार फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। थाना कोतवाली मसूरी पुलिस टीम को तब सफलता प्राप्त हुई जब वाद संख्या 142/23 धारा 138 एनआई एक्ट में न्यायालय के समक्ष हाजिर न होकर फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त शाश्वत अग्रवाल पुत्र विकास कुमार अग्रवाल, निवासी मकान नंबर 117, पी पी निकुंज, बेहट रोड, सहारनपुर उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्रवाई पूर्ण कर नियमानुसार न्यायालय मसूरी के समक्ष पेश किया गया व उसके बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश, कोतवाली मसूरी, कांस्टेबल अरविंद गुसाई, कोतवाली मसूरी, आशीष शमा एसओेजी देहरादून है।
