सनातन ने बालिका जिला फुटबाल प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया।

मसूरी:-  सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज बालिका फुटबाल टीम ने जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में पहली बार प्रतिभाग किया व खिताब कब्जाया। जिससे विद्यालय में खुशी की लहर छा गयी व खेल प्रेमियों ने इस उपलब्धि पर बधाई दी।
सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज में इसी वर्ष पहली बार फुटबाल टीम बनायी गयी जो लगातार आगे बढ रही है ।गत जुलाई में टीम ने राज्य स्तरीय सुब्रतो कप में तीसरा स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था व अब जिला स्तरीय प्रतियागिता में पहला स्थान हासिल किया। विद्यालय की व्यायाम शिक्षिका कविता नेगी ने बताया कि जनपद स्तर की प्रतियोगिता में चयनित छह टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की टीम ने डोईवाला ब्लाक की टीम को 4-0 से परास्त कर फाइनल में जगह बनायी व फाइनल में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय से मुकाबला हुआ जिसमें 1-0 से जीत हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। सनातन की बबीता रौतेंला ने विजयी गोल दागा। इस मौके पर देहरादून जनपद क्रीडा समन्वयक रविंद्र रावत, रोहित नेगी, सेमुएल चंद्र, कविता नेगी, व प्रिसं पवार मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता देहरादन के पवेलियन मैदान में आयोजित की गई थी। सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की व्यायाम अध्यापिका कविता नेगी ने कहा कि मसूरी के खेल इतिहास में यह नये अध्याय की शुरूआत है इससे पहले कभी भी मसूरी की किसी भी बालिका टीम ने फुटबाल में प्रतिभाग नहीं किया। यह मसूरी के लिए गर्व की बात है कि पहले ही चरण में मसूरी ने दो उपलब्ध्यिं हासिल कर ली है।