अखिल भारतीय महिला परिषद ने हिंदी दिवस व शिक्षक दिवस निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

मसूरी:- अखिल भारतीय महिला परिषद ने अंगीकृत आंगनवाड़ी, प्राइमरी एवं जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक दिवस पर एवं हिंदी दिवस के उपलक्ष में निबंध प्रतियोगिता कराई जिसका विषय था मेरी प्यारी अध्यापिका और राष्ट्रभाषा हिंदी। जिसमें दो वर्ग के बच्चों ने अपनी भूमिका निभाई। प्रतियोगिता  में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार के साथ सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर रजनी अरोड़ा ने अपनी तरफ से सभी बच्चों को स्लेट ,बुक्स एवं स्टेशनरी दी एवं संस्था की ओर से सभी बच्चों को खाने की सामग्री एवं पानी का फिल्टर दिया गया। वहीं शिक्षक दिवस के उपलक्ष में विद्यालय की चार अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नीना कौर सचिव गीतू मनचंदा, उषा धनाई आशा गुप्ता, भरोसी रावत, हरजिंदर बडेरा, अनीता बत्रा, रमनजीत कौर एवं बबली रतन उपस्थिति रही। स्टैंडिंग कमेटी मेंबर कमल शर्मा ने शिक्षक दिवस एवं हिंदी दिवस के महत्व के बारे में समझाया और सभी का आभार एवं धन्यवाद दिया।