मसूरी:- एमपीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के प्रवेश राणा ने एबीवीपी के पवन कुमार को 42 मतों से हराकर जीत दर्ज की।
एमपीजी कालेज छात्रसंघ का चुनाव प्रातः नौ बजे से मतदान शुरू हुआ व डेढ बजे तक चला। उसके बाद मतों की गिनती की गयी व अंत में मुख्य चुनाव अधिकारी डा. सुनील पंवार ने परिणाम घोषित किए जिसमें अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के प्रवेश राणा को 139 मत मिले जबकि एबीवीपी के पवन कुमार को 97 मत मिले। वहीं उपाध्यक्ष पद पर अनुज पंवार ने एक तरफा चुनाव में 144 मतो के अंतर से जीत दर्ज की, अनुज पंवार को 189 मत मिले जबकि प्रतिद्वदी मान धूसिया को मात्र 45 मत मिले, सचिव पद पर जौनपुर संगठन की सिमरन नेगी पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुकी है। वहीं सह सचिव पद पर करिश्मा दुमागा ने अनुष्का सिंह को 87 मतो से पराजित किया। करिश्मा को 160 मत मिले जबकि अनुष्का को 73 मत पर संतोष करना पड़ा। कोषाध्यक्ष पद पर नमा मल्ल 14 मतों से जीत दर्ज की। उन्हें 125 मत मिले जबकि प्रतिद्वदी ज्योति रमोला को 111 मत मिले। विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद पर आशुतोष जोशी ने 112मतो से विजय दर्ज की। उन्हें 174 मत मिले जबकि प्रतिद्वदी कार्तिक रावत को मात्र 62 मतों पर संतोष करना पड़ा। मतदान के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही व चुनाव परिणाम तक पुलिस मौके पर रही। परिणाम घोषित होने के बाद विजयी जुलूस निकाला गया। वहीं इससे पूर्व प्रधानाचार्य की मौजूदगी में विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिला कर पद पर अधिष्ठापित किया गया।
