मसूरी:- मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीएसटी पर भारी छूट देने पर जीएसटी उत्सव मनाया व दुकानदारों को बधाई दी ,वहीं दुकानों पर जीएसटी छूट के स्टीकर लगाये। इस मौके पर प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने शहीद भगत सिंह चौक से लेकर ग्रीन चौक तक दुकानदारों व पर्यटकों से मुलाकात की व जीएसटी छूट होने पर उनकी प्रतिक्रिया ली व स्वयं दुकानों में स्टीकर लगाये।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने जीएसटी में छूट होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया व दुकानदारों के साथ छूट को साझा कर उत्सव मनाया। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने शहीद भगत सिंह चौक से ग्रीन चौक तक दुकानदारों से जीएसटी छूट होने के बाद व्यापार में आयी बढोत्तरी व इससे होने वाले लाभ की जानकारी ली। मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने पर्यटकों से भी जीएसटी छूट पर बात की व उन्होंने भी इसकी सराहना की व प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उन्हांने दुकानदारों से बात की जिसमें बताया गया कि 18 व 12 प्रतिशत जीएसटी में छूट होने के बाद पांच प्रतिशत जीएसटी रह गया। इस पर दुकानदारों ने मोदी का धन्यवाद किया। उन्हांने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा जनता के हित की बात की व जनता खुश है। उन्होंने कहा कि जनधन योजना, किसान निधि, ग्रामीण आवास, शहरी आवास आदि कई योजनाएं बनायी जिससे देश की करोडों जनता को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहाकि जीएसटी लगने के बाद जो पुराना सामान 18 प्रतिशत जीएसटी लगा है उस सामान पर एक फार्म भर कर देना होगा व सामान की जानकारी देनी होगी जिसे वापस किया जायेगा। जीएसटी कम होने पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि पहले नवरात्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशहरा व दीपावली से पहले जीएसटी में भारी छूट दी है जिसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को भी मिलेगा ,जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती । उन्होंने कहाकि यह देश के उज्जवल भविष्य की नींव है, देश की 140 करोड जनता को एक तोहफा दिया है, उन्होंने कहाकि जीएसटी को लगने पर इसे बोझ माना गया लेकिन अब सभी सराहना कर रहे हैं व इससे आम जनता को राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए टोलफ्री नबंर की मांग की है ताकि लोगों को इसकी सही जानकारी मिल सके व जो कमियां है उसके बारे में बताया जा सके। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, अतुल अग्रवाल, शिव अरोड़ा, सहित भाजपा उपाध्यक्ष विजय बिंदवाल, गुड मोहन राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, अरविंद सेमवाल, कुशाल राणा, धर्मपाल पंवार, आशुतोष कोठारी, आदि मौजूद रहे।
प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब तक रोड पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होगी रोडवेंज की बड़ी बसें नहीं चलायी जायेगी, उन्होंने कहा कि लोगों के जान की कीमत से कोई खिलवाड़ नहीं किया जायेगा, अगर कोई चोरी छिपे आ गया होगा वह अगल है, वहीं संबंधित विभाग से कहाकि शीघ्रतिशीघ्र रोड का कार्य पूरा करें संकरे मार्ग को चौडा करें ताकि बसे आ सकें। उन्होंने पेपर लीक पर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रहे है, सौ से अधिक नकल कराने वालों को जेल भेजा गया है,आपदाओं में चाहे सिलक्यारा हो या धराली, थराली हो खुद मुख्यमंत्री मौके पर जा रहे है। यह संवेदनशील सरकार है व मुख्यमंत्री छात्रों की भावनाओं को समझते हुए खुद छात्रों के बीच में गये व सीबीआई जांच की घोषणा की। उन्होंने पटरी वालों पर कही गयी बात पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर व्यंग करते हुए कहा कि उन्हें जनहित से कोई मतलब नहीं है वह सुर्खियों में आने के लिए कभी भुटटा, कभी ककड़ी, आम खाते हैं, इनका हित सरकार व मसूरी नगर पालिका कर रही है हर बार उनकी पटरी को उठाया जाता था लेकिन अब इनका पूरा समाधान किया जा रहा है। पंद्रह दिन बाद पहले चरण में चालीस पटरीववसाईयों को बिठाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मसूरी की जनता पढी लिखी व समझदार है व जो निर्णय लेती है सोच समझ कर करती है कांग्रेस की नौंटंकी यहांं चलने वाली नहीं है।
