मसूरी:- पर्यटन नगरी में आयी आपदा के बाद रोजी रोटी के संकट से जूझ रहे टैक्सी चालकों को राजपुर के पार्षद सोमेंद्र वोहरा की ओर से राशन वितरित किया गया। इस मौके पर 45 से अधिक चालकों को राशन दिया गया। जिसमें सभी जरूरी खाद्य सामग्री उपलब्ध है।
किंक्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन कार्यालय के समक्ष पार्षद सोमेंद्र वोहरा की ओर से टैक्सी चालकों को राशन वितरित किया गया। इस मौके पर जगपाल गुसांई ने कहा कि मसूरी में आयी आपदा के कारण व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो रखा है इसमें टैक्सी का व्यवसाय भी पूरी तरह से प्रभावित हुआ है ऐसे में टैक्सी चालकों को राशन वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि पार्षद सोमेंद्र वोहरा मसूरी विधानसभा में सभी आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर आपदा पीड़ितों की परेशानियों को कम करने का प्रयास कर रहे है, व उनकी जरूरतों को पूरा करने में लगे है इसी कड़ी में टैक्सी चालकों को राशन वितरित किया गया। इस मौके पर किंक्रेग टैक्सी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विवेक मोहन ने कहा कि विगत दिनों आपदा के बाद काम पूरा चौपट हो गया है टैक्सी वालों को लोन व टैक्स के पैसे चुकाना भी कठिन हो रहा है। ऐसे में टैक्सी चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिस पर एसोसिएशन ने पार्षद सोमेंद्र वोहरा से संपर्क किया व टैक्सी चालकों को राहत देने के लिए कहा जिस पर उन्होंने 45 किट राशन की टैक्सी चालकों के लिए भिजवायी जिसके लिए पूरा किक्रेंग टैक्सी ऐसोसिएशन पार्षद वोहरा का आभार व्यक्त करता है कि उन्होंने टैक्सी चालकों की परेशानी को समझा व राशन भिजवाया। इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव जगपाल गुसांई, नवीन शाह, सूरज रावत, कार्तिक पंवार, मनु धूसिया आदि मौजूद रहे।
