निर्मला इंटर कालेज में लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया।

मसूरी:- पैट्रिशियन ब्रदर्स के 150वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर निर्मला इण्टर कॉलेज मसूरी में  लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोक गायिका डॉ. रेशमा शाह ने दीप प्रज्वलित कर किया, इस मौके पर प्रधानाचार्य निर्मला इंटर कालेज ब्रदर अल्फोंस तिर्की, उप प्रधानाचार्य सेंटजार्ज कालेज ब्रदर फेलिक्स कुमार, फादर जोजो. सक्रेटरी राजेश्वरी थपलियाल भी मौजूद रहे।
निर्मला इंटर कालेज के सभागार में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में निर्मला इंटर कॉलेज की छात्राओं ने एक भावपूर्ण प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया, जिसने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। प्रतियोगिता में मसूरी के कुल सात विद्यालयों ने प्रतिभाग किया और मनमोहक लोक नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया। भाग लेने वाले विद्यालयों में सेंट क्लेयर कॉन्वेंट स्कूल मसूरी, सेंट लॉरेंस हाई स्कूल मसूरी, मसूरी गर्ल्स इण्टर कॉलेज मसूरी, आरएन भार्गव इण्टर कॉलेज, कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मैरी हैम्पटन कोर्ट मसूरी, कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मैरी वेवरली मसूरी और निर्मला इण्टर कॉलेज मसूरी थे। प्रतियोगिता का मूल्यांकन नेहा अग्रवाल, आयुष कुमार शर्मा, विक्की आर भटट के निर्णायक मंडल ने किया। जिसमें प्रथम स्थान पर सेंट क्लेयर कॉन्वेंट स्कूल मसूरी, द्वितिय स्थान पर सेंट लॉरेंस हाई स्कूल मसूरी, व तृतीय स्थान पर मसूरी गर्ल्स इण्टर कॉलेज मसूरी रहा। अंत में विजेताओं को मुख्य अतिथि रेशमा शाह ने पुरस्कार वितरित किए व सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के लिए बधाई दी व छात्रों के द्वारा भारत की सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण और उत्सव में उनके योगदान की सरहाना की। कार्यक्रम का समापन निर्मला इण्टर कॉलेज मसूरी के प्रधानाचार्य ब्रदर अल्फोंस तिर्की ने सभी का आभार व्यक्त कर किया व कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए प्रतिभागियों, अतिथियों और विद्यालयों का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लोक नृत्य प्रतियोगिता ने न केवल भारत की सांस्कृतिक समृद्धि के संरक्षण का जश्न मनाया, बल्कि पैट्रिशियन ब्रदर्स की भारत में 150 वर्षों की समर्पित उपस्थिति और सेवा को भी श्रद्धांजलि दी।