परिवहन निगम की बसे न चलने से आक्रोश, मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर बसे चलाने की मांग।

मसूरी:-  पर्यटन नगरी मसूूरी में आपदा के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों को बंद किए जाने से जनता में लगातार अक्रोश बढ रहा है, इसी कडी में पूर्व काबीना मंत्री के जन संपर्क अधिकारी व राज्य आंदोलनकारी टीकम सिंह रावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर जनहित में मसूरी देहरादून के बीच छात्रों, कर्मचारियों, व्यापारियो, राज्य आंदोलनकारियो व वरिष्ठ नागरिकों को हो रही परेशानी को देखते हुए परिवहन निगम की बसों का संचालन किया जाय या परिवहन निगम के टेंपो ट्रेवर्ल्स में पहचान पत्र के आधार पर या पास पर निशुल्क यात्रा की अनुमति प्रदान की जाय।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि मसूरी देहरादून मार्ग पर 16 सितंबर 2025 को आयी भीषण आपदा के बाद से परिवहन निगम द्वारा संचालित बस सेवाओं को बंद करने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खास कर सैकडो छात्र छात्राएं जो प्रतिदिन उच्च शिक्षा के लिए देहरादन जाते है उन्हें खासी परेशानी हो रही है। वहीं हर रोज बड़ी संख्या में देहरादून से मसूरी व मसूरी से देहरादून नौकरी करने वालों, जिन्होंने पास बना रखे हैं, उनको दोहरा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, उनके पास न चलने के कारण उन्हें नकद राशि देकर टैंपो में जाना पड़ रहा है, टैपो ट्रेवर्ल्स में पास नहीं चल रहा जिस कारण स्वतंत्रता सेनानियों, सांसदों, विधायकों, राज्य आंदोलनकारियो, वरिष्ठ नागरिकों, छात्र छात्राओं को अतिरिक्त धनराशि देकर आना जाना पड़ रहा है। यहीं नहीं टैंपो ट्रेवर्ल्स का संचालन चार बजे के बाद न किए जाने से जो बच्चे देहरादन पढने जाते है व अन्य सभी को मसूरी लौटने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि पहले तो परिवहन निगम बसों का संचालन करे अन्यथा टैपो ट्रैवर्ल्स में पास की सुविधा दी जाय व उनका समय बढाया जाय। वहीं यह भी कहाकि जब बाहर से आने वाले पर्यटकों से भरी बसें मसूरी आ रही है तो निगम अपनी बसों का संचालन करे। ज्ञापन की प्रति मंत्री गणेश जोशी, जिलाधिकारी व प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम को भी प्रेषित की गयी है।