राधाकृष्ण मंदिर के 65 वे स्थापना दिवस पर पूजा अर्चना, कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया।

मसूरी:- कुलड़ी स्थित राधाकृष्ण मंदिर का 65वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर में पूजा अर्चना व भजन कीर्तन किए गये व उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
राधाकृष्ण मंदिर को बने 65 वर्ष हो गये है ,जिसका स्थापना दिवस पूरे धार्मिक परंपराओं के अनुसार मनाया गया। मंदिर में प्रातः मंदिर के मुख्य पुजारी परशुराम भटट ने पूजा अर्चना की व उसके बाद महिलाओं ने कीर्तन भजन किए व अंत मेंं भंडारा व प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि मंदिर को बने 65 साल हो गये है, जिसपर स्थापना दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि मंदिर में लगातार धार्मिक आयोजनों के साथ विभिन्न प्रकार के आयोजन मंदिर परिसर में आयोजित किए जाते हैं। उन्होनें कहा कि मंदिर के प्रति लोगों की आस्था बढी है। वहीं कहा कि स्थापना दिवस पर पूजा अर्चना के साथ ही भजन व भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर समिति के सचिव सुरेश गोयल, ज्ञान प्रकाश, पूरण जुयाल, कश्मीरी लाल, रमेश राव, अशुल, भीम पुंडीर, अमित सिंघल, अशोक कुमार, रजत अग्रवाल, चंद्र प्रकाश गोदियाल, रेनू अग्रवाल, आभा अग्रवाल, मुकेश गोयल, हरपाल चंद, सतीश ढौडियाल, पंकज गोयल, सोभन पंवार, सुनील गोयल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।