व्यापार संघ अध्यक्ष ने पूर्व पालिकाध्यक्ष के आरोपो का खंडन कर उन्हें कटघरे में खडा किया।

मसूरी:- मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मेरे छोटे भाई पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कई अभद्र टिप्पणी की है जिससे लगता है कि वह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं व गत आठ माह से खाली बैठे होने पर इस तरह की हरकत कर रहे हैं, उन्हें किसी विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए।
पत्रकारों से बातचीत में रजत अग्रवाल ने कहाकि वह विगत 16 साल से व्यापार संघ के अध्यक्ष है तथा सभी व्यापारियों के साथ परिवार का रिश्ता है, उसे वह गलत बयानबाजी कर तोड़ नहीं सकते। उन्होंने कहाकि यह व्यापार संघ का गोल्डन पीरियड रहा है तथा कई बडे कार्य व्यापारियों के हितों में किए गये। उन्होंने वेंडर जोन पर कहा कि व्यापारियों का विरोध नहीं किया पर कहा कि अनुज गुप्ता ने पांच साल की बोर्ड में कुछ नहीं किया ।मसूरी के आस पास कंपनीबाग, किंक्रेग, झडीपानी, मैसानिक आदि में वेंडर जोन के नाम पर तीन दर्जन से अधिक दुकाने बनायी लेकिन किसी वेंडर को न देकर अपने चहेतो को दी। अब जब पालिका वेंडर जोन बना रहा है तो वह कोर्ट जाने की धमकी दे रहे हैं। उनके लिए अलग से स्थान बनाया जाना चाहिए लेकिन अनुज गुप्ता ने उन्हें रोक दिया। वहीं पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को बाहरी कह रहे है जबकि हर महिला बाहर से आती है, मेरी मां, पत्नी सभी बाहर से आये है, लेकिन मीरा का मसूरी से पुराना संबंध रहा है उनके बच्चे मसूरी में पढे, लेकिन गुप्ता एक समुदाय को तारगेट कर रहे हैं। वहीं कहा कि मसूरी में सभी बाहर से आये है। उन्होंने कहाकि सिविल पार्किंग में कमियां थी उसकी डीपीआर दुबारा बना कर टेंडर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम अनुज गुप्ता के सात सालों के भ्रष्टाचार, अनैकिता, शहर की बदहाली का मुकाबला नहीं कर सकते, हम सनातनी है जो ईमानदारी से कार्य करते है, वहीं कहा कि 2027 में भी भाजपा की सरकार बनेगी। उनको इस बार घर बिठाया आगे भी बिठाया जायेगा। उन्होंने कहा कि गाडी खाना तो हटाया लेकिन आईडीएच को नरक बना दिया। जनता ने उनके भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान कर मीरा सकलानी को जिताया। उन्होंने कहा कि भाजपा  उनके किसी भी गलत कार्य के लिए न्यायालय में नहीं गये ,लेकिन वह बार बार न्यायालय की धमकी देते हैं। झूलाघर में अपने चहेतों का झूला लगाया वहां का व्यापार चौपट हो गया, एमपीजी कालेज का हाल बुरा कर दिया इसका जबाव उन्हें देना होगा। हम एक ऐसा समाज बनाना चाहते है, जहा सभी मिलकर रहे व खुश रहे। इस मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, विजय बिंदवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, मनीष कुकसाल, सलीम अहमद आदि मौजूद रहे।