मसूरी:- 23वी क्षेत्रीय एथलेटिक्स रैली संयोजक सनातन धर्म गर्ल्स इण्टर कॉलेज, मसूरी के तत्वाधान में सर्वे मैदान में आयोजित की गयी। दो दिवसीय रैली में नगर क्षेत्र मसूरी के सात विद्यालयों के 250 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता को तीन वर्गों वरिष्ठ, कनिष्ठ और सब जूनियर वर्ग में आयोजित किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मीरा सकलानी ने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि मन और आत्मा को भी अनुशासित बनाते हैं। छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी समान रुचि रखनी चाहिए क्योंकि यही उनके सर्वांगीण विकास की आधारशिला है। इस मौके पर सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय मसूरी के छात्रों द्वारा स्वस्ति वाचन किया गया व छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिनमें देशभक्ति और खेल भावना पर आधारित गीत एवं नृत्य शामिल थे। आयोजक सनातन धर्म इंटर स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. नम्रता श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि खेल छात्रों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का निर्माण करते हैं। हमें गर्व है कि मसूरी क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं खेलों में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी विद्यालयों, व्यायाम शिक्षकों और सहयोगी शिक्षकों का रैली को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। रैली में प्रथम दिवस सीनियर बालक वर्ग 800 मीटर, 1500 मीटर एवं 3000 मीटर दौड़ में संजीव कुमार आर.एन. भार्गव इंटर कॉलेज मसूरी ने पहला स्थान हासिल किया। सब जूनियर बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़ में आरएन भार्गव के राकेश प्रथम, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज के आरिफ द्वितीय व निर्मला इंटर कालेज के अनुज ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की कुमारी पूर्वा ने पहला, मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज की मिष्टी ने दूसरा व मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज की दीपांशी ने तीसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर सीनियर बालक वर्ग में निर्मला ंइटर कालेज के पीयूष ने पहला इसी विद्यालय के विकास ने दूसरा व अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कालेज के सुमित ने तीसरा स्थाना हासिल किया। सीनियर बालिका वर्ग 400 मीटर दौड में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की बबीता ने पहला, इसी विद्यालय की साक्षी ने दूसरा व निर्मला इंटर कालेज की वंशिका ने तीसरा स्थान हासिल कियाl

इस मौके पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, अति विशिष्ट अतिथि भरत सिंह चौहान, निरंजन त्रिपाठी पूर्व आई.जी. पूर्व पालिकाध्क्ष ओपी उनियाल, सनातन धर्म इंटर कालेज के प्रबंधक शरद गुप्ता, मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, मंत्री नीरज अग्रवाल, आभा शैली, संयोजक विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. नम्रता श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य आरएन भार्गव अनुज कुमार तायल, प्रधानाचार्या सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय मीनाक्षी चौहान, वैभव तायल सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, व्यायाम शिक्षक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। रैली का संचालन ऋतु रतूड़ी, नीरज प्रवक्ता सनातन धर्म इंटर कालेज व रिटा शिक्षक राजेश सक्सेना ने किया। रैली को सफल बनाने में अनिल कुकरेती, राजीव जोशी, संजीव जोशी, विजयलक्ष्मी, गीता रावत, ऊषा पंवार, मंजू नेगी, नरेश चंद्र कोटनाला, रश्मि बिष्ट, सुनीता, रेखा मलासी, उषा पंवार ,रूकमिंदर कौर आदि का विशेष सहयोग रहा।