धोखाधड़ी और गुमराह किये जाने का प्रयास, एक मेल में प्रतिष्ठित स्कूल को बंद कराने की धमकी, चोरी व चोरी के प्रयास से लोगों में दहशत।

धोखाधड़ी और गुमराह किये जाने का प्रयास, एक मेल में प्रतिष्ठित स्कूल को बंद कराने की धमकी।
मसूरी:- भाजपा मंडल के अध्यक्ष व व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नाम से एक मेल मसूरी के एक प्रतिष्ठित स्कूल को भेजी गयी, जिसमें पांच करोड़ की मांग पूरी न करने पर स्कूल को बंद कराने की धमकी दी गयी है। जिस पर रजत अग्रवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है व कोतवाली में तहरीर दी है।
रजत अग्रवाल ने बताया कि 13 अक्तूबर 2025 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में फिर से मेरे नाम के ईमेल से एक धमकी भरा पत्र और पांच करोड़ रुपये की रिश्वत का आरोप का कोई पत्र भी आया है, जो कि निंदनीय व गंभीर है। जिसमें एक प्रतिष्ठित स्कूल में मेरे नाम का प्रयोग कर एक ईमेल भेजी गयी जिसमें स्कूल बंद करने की धमकी दी गयी और स्कूल पर धर्म परिवर्तन का इल्ज़ाम लगाया गया, जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी की गयी आदि है। वहीं पांच करोड की मांग की गयी है। जिसमें मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश है व मुझे बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस बात से चिंतित है कि यह व्यक्ति मेरे नाम का उपयोग किसी गलत या गैरकानूनी गतिविधि के लिए कर सकता है और इससे मेरी प्रतिष्ठा और सुरक्षा को खतरा हो सकता है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत की जांच में पूरा सहयोग करने की बात भी उनके द्वारा की गई है ।। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह भी एक अनजाने व्यक्ति द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मसूरी में लगभग 5 शाखाओं और बैंक ऑफ बडौदा की मसूरी शाखा समेत अन्य बैंकों को मेरे नाम की फर्जी ईमेल बनाकर, ईमेल भेजी गयी कि मसूरी के समस्त ऋण घारकों की बकाया राशि माफ़ करिये नहीं तो अप्रिय, असामाजिक, गैर कानूनी घटनाओं को अंजाम दिया जायेगा। पिछली मेल में तीन के नाम थे व जो दूसरी मेल बैंको को 13 अक्टूबर को भेजी गयी उसमें केवल मेरा नाम है। पूर्व की मेल की निंदा पत्रकार वार्ता में की गयी।
वहीं दूसरी ओर शहर में दो चोरियां भी गत रात्रि में हुई है, जिस  में ब्रॉडवे चश्मे की दुकान के शो विंडो को तोड़ने का प्रयास किया गया है वही दूसरी चोरी लाइब्रेरी बाजार में नैक्स्ट नाम की दुकान पर ग्राहक बनकर आएलोगों द्वारा महंगे कपड़ों पर हाथ साफ कर किया गया है।
शहर में हुई इन घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, एक तरफ साइबर क्राइम तो दूसरी तरफ चोरिया की इन घटनाओं को पुलिस विभाग किस तरह से हल करता है लोगों की नजर इस और लगी हुई है।