लायंस ओलंपियाड के तहत तिब्बत होम्स में ओलंपियाड परीक्षा आयोजित की गयी।

मसूरी। तिब्बतन होम्स स्कूल में लायंस ओलंपियाड फाउंडेशन, दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित ओलंपियाड परीक्षा का शुभारंभ उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, विद्यालय परिसर में आयोजित इस परीक्षा में छात्रों ने पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ भाग लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य चोदोन ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, शिक्षा बच्चों को जीवन में आगे बढ़ाने का सबसे सशक्त माध्यम है, और प्रतियोगिताएं उनके भीतर आत्मविश्वास व प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करती हैं। लायंस ओलंपियाड जैसे प्रयास छात्रों का बौद्धिक स्तर मजबूत करते हैं और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में तार्किक सोच, विश्लेषण क्षमता और रचनात्मकता को बढ़ाती हैं। यह न केवल उनके अकादमिक प्रदर्शन को सुदृढ़ करती हैं बल्कि उन्हें आत्मविश्वासी नागरिक बनने की दिशा में भी अग्रसर करती हैं। लायंस ओलंपियाड परीक्षा में  विद्यालय के कम्प्यूटर ओलंपियाड परीक्षा में कक्षा 9 से 15, कक्षा 10 से 6, छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर जबरदस्त उत्साह और प्रतिस्पर्धा की भावना देखने को मिली। विद्यालय के ओलंपियाड कोऑर्डिनेटर तेनजिन मोनलम ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी शैक्षणिक प्रतियोगिताएं बच्चों में अनुशासन, तैयारी और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित करती हैं। उन्होंने सभी छात्रों को भविष्य की प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि लायंस ओलंपियाड फाउंडेशन दिल्ली एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए परीक्षा से पहले और परीक्षा के बाद भी निरंतर प्रयासरत रहता है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा सत्र 2024-25 में कक्षा 10 के तीन उत्कृष्ट छात्रों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया है। ऐसे प्रोत्साहन विद्यार्थियों में उत्कृष्टता की भावना जगाते हैं और उन्हें जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य छोडोन, अनीता बेलवाल, कलसंग डॉेल्मा, नौरसेर, यांगचेन डोलकर, आदि मौजूद रहे।