उपजिला चिकित्सालय में आस संस्था की ओर से 25 टीबी रोगियों को पोषाहार वितरित किया गया।

मसूरी:- उप जिला चिकित्सालय के सभागार में आस संस्था के तत्वाधान में टीबी रोगियों को पोषाहार वितरित किया गया। वहीं रोगियों को जरूरी जानकारी दी गयी। इस मौके पर रोगियों की उंचाई, वजन भी नापा गया व परामर्श के साथ साथ एसटीएस देहरादून ने दवाई वितरित की।
उप जिला चिकित्सालय में टीबी रोगियों को पोषाहार वितरण कार्यक्रम में रोगियों को पोषाहार वितरित किया गया। वहीं अपोलो अस्पताल की टीम ने  रोगियों व उनके परिजनों की स्क्रीनिंग की। इस मौके पर 25 टीबी रोगियों को पोषाहार वितरित किया गया जिसमें 4 रोगियों की दवाई समाप्त हो गई है उनको दवा का वितरण किया गया। इस मौके पर आस संस्था की सचिव हेमलता ने कहा कि मसूरी में टीबी स्टाफ न होने के कारण सीएमओ देहरादून से बात की गई उनको जानकारी दी गई, वहीं अस्पताल में सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सफाई न होने से रोगियों को परेशानी होती है व उनके स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है। जिस पर सीएमओ द्वारा इस समस्या का समाधान किया गया जिस पर सभी रोगिजनों व आस संस्था ने उनका धन्यवाद किया। कार्यक्रम में सभागार की नियमित सफाई के लिए सफाई कर्मी को कहा गया। कार्यक्रम का संचालन आस सचिव हेमलता बहन द्वारा किया गया ,कार्यक्रम में डॉ अमृता ,आशीष, एसटीएस बृहस्पति कोठियाल, अपोलो टीम से आरजू ,शशांक, आस संस्था से लक्ष्मी टीम लीडर, हिमांशु वॉलंटियर और टीबी रोगीजन व उनके परिजन मौजूद रहे।