हेल्पस इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह आयोजित।

मसूरी:- हेल्पस इंटरनेशनल स्कूल जोड़ी का वार्षिक खेलकूद समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर ग्रामीण बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया।
मसूरी के निकटवर्ती जोड़ी गांव स्थित हेल्पस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में वार्षिक खेल कूद का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने मनमोहक मार्च पास्ट के बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया व विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गये। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान तुनेटा सुनील रौंछेला ने कहा कि हेल्पस इंटरनेशनल स्कूल गत 27 वर्षो से गांव के छात्र छात्राओं को जहां शिक्षित करने का बीड़ा उठा रहा है वहीं उनकी प्रतिभाओं को निखार कर समग्र विकास कर रहा है उन्होंने स्कूल प्रबंधन को इसके लिए धन्यवाद दिया व कहा कि आगे भी वह ग्रामीण बच्चों को आगे बढाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार डालिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही विद्यालय बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहा है खेलों से छात्रों में जहां स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है वहीं उन्हें आगे बढने का अवसर मिलता है उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद महत्व्पूर्ण है। इस मौके पर उन्होंने अतिथियों, ग्रामीणों व विशेष आभार व्यक्त किया व छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे व बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लवीन विकास, संजीव, सूरज पॉल, वंदना, ग्रेस, शकुंतला, रीता, जितेंद्र भारती, आदि मौजूद रहे।