युवक कमरे में मृत पाया गया, पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौपा।

मसूरी;- बारह कैची रोड स्थित एक आवास में रहे रहे युवक को कमरे में बेहोश पाया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व युवक को लेकर उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनकी बहन को सूचना दे दी है। पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार रात्रि करीब 9.30 बजे 112 कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक युवक कमरे में बेहोश पडा है, जिस पर कोतवाली से रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक पंकज महिपाल मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे व बेहोश युवक को उप जिला चिकित्सालय ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने युवक की बहन को सूचना दी गयी। बताया गया कि बारह कैंची में अनित कुमार पुत्र रघुवीर सिंह के निर्माणाधीन भवन में युवक दो माह से किराये पर रह रहा था तथा भवन निर्माण के कार्य को देखता था। दो दिनों से युवक के न दिखायी देने पर मजदूरों से मकान मालिक को अवगत कराया व उन्होंने कमरे में जाकर देखा कि वह बेहोश पडा है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची व उसे उप जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम सुमित धीमान पुत्र ओमपाल सिंह निवासी मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश का है जो निर्माणाधीन भवन में अकेला रहता था। उसके मुह से खून निकल रहा था। पुलिस ने मौके की आसपास के निवासियों के सामने वीडियोग्राफी की तथा सुमित की बहन को सूचना दी। बताया गया कि सुमित के माता व पिता का पूर्व में देहांद हो चुका है व पत्नी से चार वर्ष पूर्व तलाक हो जाने के बाद वह शराब पीने का आदि हो गया था। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्ट मार्टम करवाया व शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। पुलिस प्रकरण के संबंध में जांच कर रही है।