मसूरी:- प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी पहुँचकर गांधी चौक में पार्टी पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों के साथ मिठाई बांटकर तथा आतिशबाजी कर भाजपा की विजय का जोरदार जश्न मनाया। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ठुमके भी लगाये।
गांधी चौक पहुचंने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कार्यकर्ताओं ने ढोल ढमाके के साथ स्वागत किया। भाजपा की बिहार में बड़ी जीत के बाद मसूरी पहुंचे मंत्री गणेश जोशी के समक्ष आतिशबाजी की गयी व मिष्ठान वितरित कर जीत का जश्न मनाया गया वहीं मंत्री गणेश जोशी पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी सहित कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर जमकर ठुमके लगाये। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ने इस अवसर पर कहा कि जो लोग कहते थे कि मोदी मैजिक खत्म हो गया है, उन्हें बिहार चुनाव परिणाम देख लेने चाहिए। अब मोदी का ‘महा मैजिक’ शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष के कुछ नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री के प्रति की गई अभद्र टिप्पणियों का जवाब बिहार की जनता ने अपने वोट से दे दिया है। मंत्री जोशी ने आगे कहा कि बिहार की जनता ने भाजपा को जो आशीर्वाद दिया है, वह निश्चित ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047’ के संकल्प में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वहीं कहा कि आगामी 2027 में उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश सहित जहां भी चुनाव है वहां भी भाजपा बड़ी जीत के साथ पुनः सत्ता में लौटेगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे बडे नेता है व उनके साथ अमित शाह जैसे चाणक्य है जिनके आगे कोई नहीं टिक सकता। बिहार के लोग पूरे विश्व में विकास व निर्माण का कार्य करते है। उन्होंने कहाकि एमवाई का फार्मूला माताओं व युवाओं को जोड़ कर भाजपा आगे बढी है, उसका असर उत्तराखंड में होगा। उन्होंने कांग्रेस ने नव निर्वाचित अध्यक्ष की भाजपा पर की गयी टिप्पणी पर कहा कि बुझे हुए चिराग से कभी रौशनी नहीं होती ऐसे ही गणेश गोदियाल है, गत सप्ताह भी मसूरी आये तत्काली प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भी ऐसा ही बयान दिया तब मैने कहा था कि वह इस पद पर रह पायेंगे कि नहीं उसका भी पता नहीं व अगले दिन उनकी विदाई हो गयी। प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व व पुष्कर धामी जैसा नेता, जिनके पास राजनैतिक संवेदनशीलता है, आपदा में जब लोग घरों मे त्योहार मना रहे थे तब वे घटना स्थल पर पीडितों की मदद कर रहे थे। धामी ने कई कठोर कानून बनाकर प्रदेश की जनता को अपनी राजनैतिक कुशलता का परिचय दिया है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मोहन पेटवाल, राकेश रावत, नरेंद्र मेलवाल, सतीश ढौंडियाल, गुड मोहन राणा, विजय बिंदवाल, देवेंद्र मलासी, कमल शर्मा, अभिलाष, उज्जवल नेगी, चमन नौटियाल, सुनील रतूड़ी, राजेंद्र रावत, राकेश अग्रवाल, सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

