मसूरी:- आरटीओ विभाग ने कुलड़ी क्षेत्र में रोड किनारे खडी रैंटल स्कूटियों के चालान करने का अभियान नगर पालिका परिषद के साथ चलाया जिसमें 15 से अधिक स्कूटियों को सीज किया गया व तीस से अधिक के चालान किए गये। विभाग की इस कार्रवाई से रैटल स्कूटी संचालकों में हंडकंप मच गया।
संभागीय परिवहन विभाग के माध्यम से अचानक की गयी कार्रवाई से स्कूटी संचालकों में हड़कंप मच गया व आनन फानन में रैंटल स्कूटियों को रोड से हटाया गया लेकिन जो पकडे़ गये उनके खिलाफ विभागयी कार्रवाई की गयी। जानकारी देतेे हुए चक्रपाणी मिश्रा सहायक संभागीय अधिकारी ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि मसूरी में रैटल स्कूटियां अनियमितता के साथ चल रही है व अवैध स्थानों पर पार्क की जा रही है। उन्होंने कहा कि मसूरी में कई रैटल स्कूटियों के प्रपत्र पूरे नहीं है उनके पास लाइसेंस नहीं है वहीं अन्य अनियमितताएं है जिनके खिलाफ नगर पालिका के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है वहीं जिनके द्वारा एमवी एक्ट का उलंघन किया जा रहा है ऐसे वाहनों का चालान व सीज की कार्रवाई की जा रही है। नियम के अनुसार उन्हें वैध परमिशन व विभाग से आथराइज लैटर लेना होता है, साथ ही जो दुपहिया वाहन प्रयोग कर रहे है उनके कागज पूरे हो, लेकिन ऐसा न होने पर चालान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो पार्किग का स्थान स्कूटी संचालक अपने कागजो में लिखते है वही वे खडा करें अन्यथा चालान किए जायेगे। उन्होंने बताया कि समाचार लिखे जाने तक 25 स्कूटी सीज की गयी व साठ से अधिक के चालान किए गये व अभी कार्रवाई जारी है उन्होंने बताया कि पूरे दिन सौ स्कूटियों के चालान का लक्ष्य रखा गया है व यह कार्रवाई आगे भी गतिमान रहेगी। संभागीय परिवहन विभाग की इस कार्रवाई में विभाग की कर अधिकारी प्रज्ञा पंत सहित नगर पालिका के अधिकारी भी मौजूद रहे।

