अखिल भारतीय महिला परिषद ने आपदा पीड़ितों की मदद की।

मसूरी:- बरसात में बादल फटने से आई आपदा केे पीड़ितों को अखिल भारतीय महिला परिषद मसूरी ने धराली, थराली, मालदेवता एवं कार्लिगाड में भारी आपदा आयी जिनके दर्द को महसूस करते हुए  मालदेवता कार्लीगाड में जाकर गर्म कपड़े, सूट, शॉल, टोपी, जुराब, बच्चों के गर्म कपड़े, कंबल आदि वितरित किए। वहीं उनके साथ सहस पुर शाखा के सदस्यों ने भी सहयोग किया व उनकी परेशानियों को समझा।

अखिल भारतीय महिला परिषद की कमल शर्मा ने बताया कि विगत दिनों बरसात में बादल फटने से उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी आपदा आयी, लोगों का जान माल एवं खेत खलिहान का काफी नुकसान हुआ उसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल है। किंतु अखिल भारतीय महिला परिषद सहसपुर ब्रांच और मसूरी ब्रांच में मिलकर पीड़ित लोगों की थोड़ी सी मदद करने का प्रयास किया। परिषद की मसूरी व सहसपुर की टीम ने मौके पर जाकर कंबल सूट शॉल टोपी जुराब एवं बच्चों के गर्म कपड़े आदि वितरित किए। कार्लीगाढ़ ग्राम पंचायत के मोजडा़ गांव में 85 लोगों को वितरित किया गया। जिसमें अधिकतर महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे। अगला प्रोजेक्ट दिसंबर माह के पहले सप्ताह में माल देवता में किया जाएगा। दो लड़कियां जिन्होंने की 12वीं पास की है उनको ब्यूटीशियन का कोर्स कराने का आश्वासन दिया है। टीम में मसूरी से कमल शर्मा एवं उषा धनाई और सहसपुर ब्रांच से अध्यक्ष राकेश धवन एवं उनकी टीम ने प्रतिभाग किया।