मसूरी:-रोटरी क्लब मसूरी के तत्वाधान में मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में एन पी. जैन स्मृति नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 छात्राओं व कालेज के कर्मचारियों ने नेत्र रोग का परीक्षण करवाया। वहीं जिनकी दृष्टि कम थी उन्हें निःशुल्क चश्में वितरित किए गये।
कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी मसूरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने की व सभी का स्वागत करते हुए कहा कि यह शिविर दिनेश जैन ने अपने पिता एनपी जैन की स्मृति में लगाया है व कहा कि दिनेश जैन का यह समर्पित योगदान सराहनीय है। इस मौके पर रोटेरियन रजत अग्रवाल ने परियोजना के उद्देश्य तथा रोटरी मसूरी द्वारा समुदाय के लिए किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों के बारे में सभी उपस्थित लोगों को अवगत कराया। नेत्र शिविर में विवेकानंद नेत्रालय, देहरादून की चिकित्सा टीम ने डॉ. रुचिका उनियाल के नेतृत्व में बड़े ही कौशल और समर्पण के साथ नेत्र रोगियों का परीक्षण किया। शिविर मे 150 छात्राओं व विद्यालय के कर्मचारियों ने नेत्रों का परीक्षण किया गया। जिन छात्राओं की दृष्टि कमजोर पायी गयी उन्हें निःशुल्क चश्में प्रदान किए गये। वहीं रोटेरियन दिनेश जैन उदारता पूर्वक सेवा कार्य को निरंतर आगे बढा रहे है व यदि किसी को परीक्षण के बाद जांच, उपचार व आपरेशन की आवश्यकता होती है उसमें भी डीके जैन पूरा सहयोग प्रदान करते हैं। वार्षिक नेत्र जांच शिविर रोटरी मसूरी की प्रमुख सेवा परियोजनाओं में से एक है, जो विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्रों को बेहतर नेत्र स्वास्थ्य प्रदान करने हेतु समर्पित है। इस मौके पर अध्यक्ष रोटरी दीपक अग्रवाल, सचिव सचिव रोटेरियन योगिता गोयल, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डीके जैन, विपुल मित्तल, रोटेरियन विनीश संघल, रोटेरियन अश्विनी मित्तल, रोटेरियन सुविज्ञ सब्बरवाल, तथा विद्यालय की प्राचार्या प्रभा थपलियाल आदि मौजूद रहे।

