मसूरी:- होटल द पवेलियन रिंक में भीषण आग लगने से पुरा होटल जलकर खाक हो गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। आग लगने से कुलड़ी वासियों में मचा हडकंप।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह 4:00 बजे की बताई जा रही है, बताया जा रहा है की होटल में कुल 12 कर्मचारी मौजूद थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है। घटना के वक्त होटल के एमडी अनिरुद्ध भी होटल में सो रहे थे। होटल दीप के कर्मचारियों द्वारा आग लगने का हल्ला मचाने पर होटल कुर्मी जागे तथा कड़ी में मशक्कत के बाद सभी सभी को बाहर निकल गया है, आग लगने की सूचना मैनेजर द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, लगभग 1 घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने का प्रयास किया गया, आज नहीं विकराल रूप धारण कर लिया था जिसे काबू करने में फायर ब्रिगेड को अन्य गाड़ियां बुलानी पड़ी तथा होटल के पिछले भाग में भी आग बुझाने का प्रयास किया गया, समाचार लिखे जाने तक आग आग बुझाने का प्रयास जारी था तथा होटल में लकड़ी का फ्लोर व अन्य सजावटी सामान लकड़ी का होने के कारण पूरा होटल जलकर खाक हो गया।
होटल द पवेलियन रिंक 150 वर्ष पुराना एशिया का सबसे बड़ा वुड फ्लोर रिंक था। जिसमें पूर्व के वर्षों में रोलर स्केटिंग तथा रोलर स्केटिंग हॉकी के राष्ट्रीय स्तर के खेल खेले जाते थे कुछ वर्षों पूर्व द रिंक के स्वामी ने इस होटल में परिवर्तित कर दिया था जिसका निर्माण कार्य अभी भी जारी था।
