सीबीएसई इंटर व हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने से छात्रों में खुशी की लहर छाई।

मसूरी:-सीबीएसई इंटर व हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने से छात्रों में खुशी की लहर छा गई। सुबह से ही छात्र अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए उत्सुक दिखे।
ओक ग्रोव स्कूल के इंटर सीबीएसई बोड परीक्षा में सौभांगी सिंह ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉप किया, वहीं श्रेया रानी व नंदनी झा ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में दूसरा व आस्था ने 94 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं गगन कुमार ने 91.4 व वैभव कुमावट ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। इंटर में 29 छात्रों में से छह ने 90 प्रतिशत, आठ ने 80 प्रतिशत, आठ ने 70 प्रतिशत व सात ने 65 प्रतिशत अंक हासिल किए। हाई स्कूल में विराट चौहान 97.6, अंशु सिंह 96.8, सिंधुजा 96.4, अक्षदीप दास 96, अंजलि यादव 96.6, अंकित कुमार 95.4 अग्रिम कुमार 95.2 वैष्णवी यादव 95, अंक हासिल किए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने इस उपलब्घि पर खुशी व्यक्त की व कहा कि यह छात्रों व शिक्षकों की कड़ी मेहनत व समर्पण भाव से ही संभव हो पाया। उन्होंने सभी छात्रों को बधाई दी। वहीं सीबीएसई इंटर सीजेएम वेवरली ंमें याशिका शियोकांड ने हयूमिनिटीज में 94.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में पहला, नवांग यांगडोन 94 प्रतिशत अंक लेकर साइंस में दूसरा, सलोनी अग्रवाल ने कामर्स में 93 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया वहीं उर्वी अग्रवाल ने 90.6 अंक लेकर चौथा व संभावी सिंह ने 90.4 प्रतिशत अंक लेकर पांचवा स्थान हासिल किया।
सीबीएसई हाई स्कूल में सौभनीक कौर सेखोन ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया, वहीं अपूर्वा सिंगोर ने 96.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा,कीरत कौर बरार ने 94.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा, व ऐश्वर्या नेहरा व ईशा ने 93.6 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया। केद्रीय विद्यालय लबासना इंटर सांइस में रेहान अहमद 90.60, युक्ता नेगी 90, आकाश खरोला 86.60, कामर्स में सृष्टि धनाई 90.20, आदर्श रावत 86.20,प्रियान चौहान 83.20,  मानविकी में फिजा अनाम 87.60, राजीव शमिया 82.60, सुष्मिता तिवारी 81.20 व हाई स्कूल में रिशोन पोरवाल 95.4, सोनम खाटी 89.20 व साहिल नौटियाल 86.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल इंटर में पुष्पा लकाई 89, बलबीर चौहान 88 व यश भटट 82, हाई स्कूल में अमीशा पंवार 96,पूर्णिमा लकाई95व वैष्णवी बिष्ट 87  प्रतिशत अंक हासिल किये।