मसूरी:-नगर पालिका में मतदाता सूची आपत्ति का निस्तारण तीसरे दिन भी जारी रहा। इस मौके पर एसडीएम ने मतदाता सूची में चढाये गये नामों जिन पर आपत्ति की गई उन्हें बुला कर सुनवाई की व उनके दस्तावेजों की जांच कर निस्तारण किया।
नगर पालिका मतदाता सूची में बड़ी संख्या में गड़बड़ी होने पर हाई कोर्ट के निर्देश पर मतदाता सूची मे चढे नामों की आपत्ति की सुनवाई की जा रही है। एसडीएम डा. दीपक सैनी के नेतृत्व में नगर पालिका ईओ राजेश नैथानी, कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह, सहित पालिका के अधिकारी व बीएलओ मतदाता सूची में चढे नामों पर आपत्ति की सुनवाई कर रहे है व आपत्ति कर्ता के सामने उनके दस्तावेज लेकर निस्तारण किया जा रहा है। जिनके नाम पंचायत चुनाव की लिस्ट में है उन्हें दस दिन में नाम कटवा कर प्रमाण के साथ उपस्थित होने को कहा है। इस मौके पर एसडीएम डा. दीपक सैनी ने कहा कि तीसरे दिन वार्ड नंबर 10 में 116 मतदाताओं पर आपत्ति के तहत 38 प्रस्तुत हुए 30 ने साक्ष्य प्रस्तुत किए जिस पर आपत्ति खारिज कर दी गई व बाकी 8 को दस दिन का समय पंचायत की लिस्ट ने नाम कटवाने का समय दिया गया। वार्ड नंबर 11 मे 109 आपत्तियों में 58 ने साक्ष्य प्रस्तुत किए व सभी की आपत्ति खारिज कर दी गई वहीं वार्ड नबंर 12 में 186 आपत्तियों में 21 प्रस्तुत हएु जिसमें तीन ने साक्ष्य प्रस्तुत किए व उनकी आपत्ति को खारिज किया गया व 18 को दस दिन का समय दिया गया। वहीं वार्ड नंबर 13 में 94 आपत्तियों में 29 प्रस्तुत हुए जिसमें 5 ने साक्ष्य प्रस्तुत किए व उनकी आपत्ति को खारिज कर दिया गया वहीं 24 को दस दिन का समय दिया गया। एसडीएम सैनी ने यह भी कहा कि मतदाता सूची में जिन पर आपत्ति लगी है व उन्हे पता सही न होने पर नोटिस नहीं मिले है उनके नोटिस बिना तामील किए वापस आ गये हैं ऐसे मतदाता जिन पर आपत्ति लगी है या जो छूट गये है वह आगामी 20 से 22 मई तक कभी भी अपनी सुविधानुसार साक्ष्य लेकर आये ताकि उनकी आपत्ति का निस्तारण किया जा सके। ं

