मसूरी:- सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज में तंबाकू निषेध विषय पर पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने बढचढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की डिस्ट्रिक्ट तंबाकू कंट्रोल सैल देहरादून ने छात्राओं व विद्यालय को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया।
पोस्टर प्रतियागिता में छात्राओं ने अपने पोस्टर के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. नम्रता श्रीवास्तव, एवं अध्यापिका कविता नेगी, रीतू रतूडी ने निभाई। जूनियर वर्ग भाषण प्रतियोगिता में इलमा ने पहला, काव्या शाही ने दूसरा, मानसी ने तीसरा, व इसी वर्ग पोस्टर प्रतियोगिता में मानसी ने पहला, निशबा ने दूसरा व इलमा ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग भाषण प्रतियोगिता में शिवानी ने पहला, प्रियंका ने दूसरा व सुल्ताना ने तीसरा व पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी भावना ने पहला मुस्कान कैरवाण ने दूसरा व समीक्षा शाही ने तीसरा स्थान हासिल किया।

