रस्किन बाॅड ने 90वां जन्म दिन  मालरोड पर प्रसंसकों की बीच मनाया व पुस्तक का लोकापर्ण किया।

मसूरी:- अंग्रेजी लेखक पदमभूषण रस्किन बॉड ने 90वां जन्म दिवस अपने प्रसंसकों के साथ मालरोड पर एक पुस्तक विक्रेता की दुकान पर मनाया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रसंसकों के आने से मालरोड पर जाम की स्थिति बनी रही व लंबी कतारों में लोगों को घंटो उनसे मिलने के लिए इंतजार करना पड़ा।
अंग्रेजी लेखक रस्किन बॉड ने 90वां जन्म दिन प्रसंसकों के बीच मनाया। इस दौरान उन्होंने केक काटा व होल्ड ऑन टू युवर ड्रीम्स पुस्तक का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर मसूरी घूमने आये पर्यटकों को जब पता चला कि रस्किन बॉड मालरोड पर एक दुकान में जन्म दिन मनाने आ रहे हैं तो बड़ी संख्या में पर्यटकों का जमावड़ा लग गया व लंबी कतार लगी रही। व उनके प्रसंसक हाथों में घंटों तक गुलदस्ता गुलाब की कली  लेकर प्रतीक्षा करते रहे। जैसे ही रस्किन बॉड आये तो इंतजार कर रहे प्रसंसक अति उत्साहित हो गये। कतार तोड़ दुकान के आगे एकत्र हो गये जिससे माल रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। इस मौके पर रस्किन बॉड ने प्रसंसकों को निराश नहीं किया व उनके साथ जमकर फोटो खिंचवाये व खरीदी गई बुकों पर आटोग्राफ दिए। इसके बाद उन्होंन जैसे ही केक काटा वहां मौजूद लोगों के हैप्पी बर्थ डे बोला व तालियां बजा कर उनके बर्थ डे को सेलिब्रेट किया। केक काटने के तुरंत बाद वह वहां से चले गये। जिससे कई प्रसंसकों को मायूस होना पड़ा।