मसूरी:- पर्यावरण संरक्षण के लिए योनि संस्था ने एक सक्रिय कदम के तहत लंढौर छावनी क्षेत्र के लाल टिब्बा क्षेत्र में पौधा रोपण किया। इस मौके पर पदम भूषण सिने अभिनेता विक्टर बनर्जी व सीओ मसूरी अनुज आर्य ने भी पौधा रोपण किया।
योनि संस्था ने उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के सहयोग से लाल टिब्बा क्षेत्र में पौधा रोपण किया। इस मौके पर पदम भूषण सिने अभिनेता विक्टर बनर्जी व सीओ पुलिस अनुज आर्य ने भी संस्था का सहयोग करते हुए व पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए पौधा रोपण किया। ताकि लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हों। टैक्सी मैक्सी महासंघ उत्तराखंड के अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी को जागरूक होना चाहिए, ऐसे में पदमभूषण विक्टर बनर्जी की उपस्थिति से स्वयं सेवकों का हौंसला बढा व अपने को गौरवान्वित महसूस किया कि उन्होंने हरित भविष्य की दिशा में पौधा रोपण कर उसके साक्षी बने। इस मौके पर कोतवाल अरविंद चौधरी, सुंदर सिंह पंवार, प्रदीप रावत, यूपीईएस कालेज की शीतल बिजलवान, मयंक नौटियाल, पियूष नौटियाल, अमन सेमवाल, नितिन कुमांई, राघव डबराल, अक्षत डबराल, आर्यन भंडारी, मनिक मेहरा, व योनि विद प्राइड की संस्थापक अध्यक्ष रितिका पंवार आदि मौजूद रही।

