लाइब्रेरी, जीरो प्वाइंट रोड पर टाइलें लगाने का कार्य कछुवा गति से होने पर जनता में भारी आक्रोश।

मसूरी:- लाइब्रेरी से जीरो प्वांइट तक नेशनल हाइबे 707ए पर टाइल बिछाने का कार्य धीमी गति से चलने व निर्माण कार्य से उठती धूल से आम जनता  सहित पर्यटक परेशान है। एनएच ने एसडीएम मसूरी को भरोसा दिलाया था कि 31मई तक कार्य पूरा कर दिया जायेगा लेकिन कार्य कछुवा गति से किए जाने के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं रोड पर डाली जा रही मिटटी पर फिसलन होने से स्कूटी सवार चोटिल हो रहे हैं।
यमुना मसूरी पेयजल पंपिंग योजना के अंतर्गत लाइब्रेरी से जीरो प्वॉइंट तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य पेयजल निगम द्वारा किया गया था जिसके कारण पूरी रोड क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिस पर एनएच ने रोड पर टाइल लगाने का कार्य शुरू किया जिसका विरोध भी किया गया था। लेकिन उसके बावजूद दिसंबर माह में इसका कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने शुरू किया गया था। विरोध करने वालों का कहना था कि हाईवे पर टाइल लगाना ठीक नहीं है इस मार्ग पर भारी वाहन चलते हैं जिससे टायलें उखड़ जायेंगी। लेकिन उसके बावजूद टाइल लगाने का कार्य किया गया जो अभी तक पूरा नहीं किया जा सका जिससे लोगों में आक्रोश है। यहीं नहीं अभी से ही टाइले उखड़ने लगी हैं। वहीं धूल मिटटी से लोग परेशान हैं। वहीं लोगों का आक्रोश यह भी है कि विभाग जनता की परेशानियों को नजरंदाज कर पानी का छिडकाव भी नहीं कर रहा है। यहां के व्यापारी धूल और मिट्टी से परेशान हैं साथ ही विभाग द्वारा यहां पर पानी का छिड़काव किया जाना था लेकिन कई दिनों बाद भी छिड़काव नहीं किया जा रहा है जिससे मार्ग की सारी मिट्टी लोगों की दुकानों में घुस रही है और उनका सामान खराब हो रहा है साथ ही इन दुकानों में ग्राहक भी नहीं आ पा रहे हैं जिससे उनको व्यापार में भी नुकसान हो रहा है। स्थानीय व्यापारी रमेश चंद्र जिंदल ने बताया कि पिछले 5 – 6 महीने से सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन यहां पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है जिसके कारण उनकी दुकान में रखा सारा सामान खराब हो गया है साथ ही सड़क पर मिट्टी और बजरी होने के कारण कई दुपहिया वाहन इसमें चोटिल भी हो चुके हैं उन्होंने कहा कि यहां पर टाइल्स अधिक समय तक नहीं टिक पाएगी। यहीं नहीं अभी टाइल लगाने का कार्य आधा भी नहीं हुआ है जिससे लगता है कि पूरा सीजन ऐसे ही निकल जायेगा।