मसूरी:- सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में वर्ष 2024 के लिए ‘कौनफ्लूऐंशियल’ सीरीज़ के छठे वक्तव्य का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता उत्तराखंड सरकार के आरोग्य व स्वास्थ्य शिक्षा विभाग और सिंचाई व लघु सिंचाई विभाग के सचिव डॉ आर. राजेश कुमार थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वास्थ्य सचिव डॉ आर. राजेश कुमार प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस और उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया व विद्यालय की ओर से मुख्य वक्ता को पौधा व स्कूल का स्मृृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके बाद स्कूल क्वायर ने एक मधुर गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कौशल, कौशल उन्नयन व पुनः कौशल के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुनिया में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा है। शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान-प्राप्ति के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को सीखना भी है। छात्रों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना भी बहुत ज़रूरी है। एक महान नेता में नेतृृत्व के साथ प्रेरित करने का गुण होना भी आवश्यक है। प्रत्येक समस्या का समाधान उस समस्या का सामना करने से निकलता है क्योंकि चुनौतियाँ ही असंभव को संभव बनाती हैं। सफलता अंतिम पड़ाव नहीं है और असफलता हमेशा असफलता ही नहीं रहती है। ज़रूरत पड़ने पर माता-पिता व गुरुजनों के अनुभवों का लाभ उठाएँ। यह सेशन छात्रों के लिए काफ़ी प्रेरणादायक रहा। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्र कृपाणायुध चौधरी ने डॉ आर. राजेश कुमार को उनके कीमती समय व छात्रों को प्रेरित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार, भवनेश नेगी, मार्क गौनसाल्विस, पी डी जायसवाल, जूलियाना डिसूज़ा, स्टॉर्मी हज़ारिका, पल्लवी गोयल, शिक्षकगण व छात्र उपस्थित रहे।

