डॉ सोनाली खत्री को सरदार पटेल राष्ट्रीय पुरस्कार2024 से नवाजा गया।

मसूरी। मसूरी विधान सभा निवासी डा. सोनाली खत्री को दिल्ली कांन्कलेव त्रिवेणी कला संगम सभागार में  समाज सेवा के क्षेत्र में असाधारण उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सरदार पटेल राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 दिया गया।
आधुनिक भारत के वास्तुकार सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम पर यह सम्मान उन विभूतियों को दिया जाता है जो विभिन्न क्षेत्रों राजनैतिक, समाज सेवा, व्यवसाय, कला खेल, उद्यमिता, आदि के में असाधारण उत्कृष्ट कार्य करते हैं। दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम सभागार में विभिन्न दस श्रेणियों में 40 विभूतियों को यह पुरस्कार दिया गया जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र में मसूरी विधानसभा की डा. सोनाली खत्री को यह सम्मान पदमश्री व भगत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष डा. जितेंद्र सिंह शंटी, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख, दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त मुकेश मीना, सर्वोच्च न्यायालय बार कांसिल के उपाध्यक्ष प्रदीप राय, के हाथों दिया गया। इस मौके पर डा. सोनाली ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता पिता वरेंद्र खत्री और नर्वदा खत्री की परवरिश है। उन्हें 27 जून को कमानी आडिटोरियम में राष्ट्रीय इाकन 2024 का पुरस्कार भी मिल चुका है। उन्होंने पटेल राष्ट्रीय पुरस्कार पाने पर गौरव की अनुभूति की व कहा कि इससे उनकी समाज के प्रति और अधिक जिम्मेदारी बढ गयी है।