अक्षत रावत एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष व सागर उनियाल महासचिव चुने गए।।

मसूरी:- शहर कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआई की बैठक शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें एनएसयूआई शहर अध्यक्ष पद पर अक्षत रावत, उपाध्यक्ष पद पर बिंदिया, महासचिव पद पर सागर उनियाल को बनाया गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने एनएसयूआई के नये पदाधिकारियों को बधाई दी व कहा कि आने वाले छात्रसंघ चुनाव में पूरी ताकत के साथ कार्य करें व एनएसयूआई का परचम लहरायें वहीं यह भी कहा कि आगामी समय में नगर पालिका के चुनाव होने है जिसमें पार्टी हित में कार्य करें व कांग्रेस को जिताने के लिए जुट जायें। इस मौके पर एनएसयूआई के नव नियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, एनएसयूआई पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष नवीन शाह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस, छात्र नेता विवेक चौहान, विपुल रावत, जुबेर, अनुज रांगड़ सूरज रावत, विनय, बंटी, परवीन बिष्ट, छात्र नेत्री काजल, साक्षी, इलमा, काजल, अंजलि, जया व आंचल आदि मौजूद रहे।