मसूरी– थाना कैंपटी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसके पास से पांच लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई।
मादक पदार्थ की तस्करी के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कैम्पटी में नियुक्त हेड कांस्टेबल अकबर अली ने कांस्टेबल मोहन नेगी के साथ चैकिग करते हुए अगलाड पुल के पास से अभियुक्त गणेश कुमार पुत्र मिल्खि राम निवासी ग्राम चपलाह थाना डाडा सिब्बा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश को प्लास्टिक की केन में 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। व प्राथमिकी दर्ज कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर गिरफ्तार किया व न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
