मसूरी:- जयश्री क्लब मसूरी द्वारा एक होटल के सभागार में स्थानीय बाल कलाकारों को सम्मानित किया गया , राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए थे ,जिनको प्रोत्साहन के स्वरूप आज सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर राजश्री की अध्यक्ष माधुरी टम्टा ने बताया कि मसूरी के बाल कलाकारों द्वारा समय-समय पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाती है जिनको आज प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया है ताकि यह बाल कलाकार आगे चलकर मसूरी का नाम रोशन कर सकें ।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंची ग्रामसभा क्यारकुली भट्टा की ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने कहा कि ऐसे प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करते हुए आज वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने का यह बेहतरीन मंच है और इससे बाल कलाकारों का मनोबल बढ़ता है।
इस अवसर पर युवजन समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि सम्मानित होने के बाद बच्चों पर इसका खास असर होता है , उन्होंने कहा कि राजश्री क्लब द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया है उससे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह कार्यक्रम में बच्चे खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में यह बच्चे मसूरी के साथ ही प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे ।
