एबीवीपी ने स्थापना दिवस पर पौधा रोपण किया। 

मसूरी:-  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने परिषद की स्थापना दिवस पर एमपीजी कालेज हास्टल क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों बांज, बुरांस, गुरियाल आदि का पौधा रोपण किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज हास्टल में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा. सुनील पंवार, विनोद कंडारी के नेतृत्व में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण परिषद की स्थापना दिवस पर किया। इस अवसर पर बांज बुरांस, गुरियाल आदि प्रजातियों के 25 से अधिक पौधे रोपे गये।  इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कालेज इकाई के अध्यक्ष मनवीर तोमर, अमित रमोला, विकास चौहान, सुहानी नेगी सहित परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।