स्कूटी सवार भदराज मार्ग पर अनियंत्रित हो खाई में गिरी एक की मौत।

मसूरी:-  कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि एक स्कूटी क्लाउड एंड से आगे भदराज मंदिर रोड पर खाई में गिर गई है जिस में दो छात्र सवार थे जिनकी हालत गंभीर है। सूचना पर तुरंत पुलिस मय गाड़ी के मौके पर गई व फायर सर्विस को भी सूचित किया , जिनकी मदद से शहवाज 19 पुत्र नसीबुद्दीन व शिफॉन उम्र 19 पुत्र सत्तार निवासी ग्राम भुड्डी नयागांव, थाना प्रेम नगर जनपद देहरादून है। जो उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में बीबीए व लॉ की पढ़ाई कर रहे है। दोनो घायलों को खाई से बाहर निकला गया जिसमें शिफॉन की हालत गंभीर बनी हुई थी जिसकी एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाते वक्त मृत्यु हो गयी तथा शहवाज की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों छात्र स्कूटी नंबर यूके 07एफजे 3527 से देहरादून से भदराज मंदिर रोड की ओर जा रहे थे कि स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।