एक व्यक्ति खाई में गिर कर घायल।

मसूरी:- पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग पर एक व्यक्ति अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व उसे खाई से निकाल कर अस्पताल पहुचाया गया।
पिक्चर पैलेस से लंढौर जाने वाले मार्ग पर महाराजा अग्रसेन चौक से करीब सौ मीटर लंढौर की ओर एक व्यक्ति खाई में गिर गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी व लंढौर चौकी पुलिस के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे जहां पुलिस कर्मी राहुल नौटियाल व राकेश ने स्थानीय लोगों के साथ खाई में गिरे व्यक्ति को निकाला व उप जिला चिकित्सालय भिजवाया। खाई में गिरे व्यक्ति का नाम दिल कुमार थार पुत्र जीत कुमार थार, उम्र 35 निवासी कफलानी मूल निवासी नेपाल है जो यहां पर एक ठेकेदार के यहां कार्य करता था। बताया गया कि उक्त व्यक्ति शराब के नशे में था व झोक लगने से खाई में गिर गया।