मसूरी : – मसूरी लगातार पर्यटन के क्षेत्र में उंची उड़ान भर रहा है जिसके तहत यहां पर अब पर्यटक एयर सफारी से मसूरी, कैम्पटी सहित हिमालय के दर्शन हेलीकाप्टर से कर रहे हैं, वहीं इन दिनों बर्फबारी देखने को जो आनंद हेलीकाप्टर से पर्यटकों को आ रहा है उसका कोई सानी नहीं है, शीघ्र ही मसूरी में एअरो स्पोर्टस के तहत हाट वैलून और जैरो काप्टर भी शुरू कर रहे हैं जो भारत में पहली बार होगा ।
इस संबंध में हैली सफारी के संचालक कैप्टन मनीष सैनी ने हैली पर्यटन की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पहले मसूरी से मसूरी दर्शन और हिमालय दर्शन ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया था, अब उत्तराखंड पर्यटन विभाग और भारत सरकार से एक साल की अनुमति मिल गई है और इस सेवा को विधिवत शुरू कर दिया गया है साथ ही सरकार से अपेक्षा है कि इस प्रोजेक्ट को लंबे समय के लिए शुरू किया जाय ताकि इसका लाभ पर्यटन को मिल सके, वहीं इस सेवा को दूसरे चरण में स्विटजर लैंड, न्यूजीलैंड की तर्ज पर ब्रेकफास्ट टूरिज्म की ओर ले जा रहे है । इसके लिए उत्तराखंड के कई सुंदर स्थलों जिसमें हर्षिल वैली, बंदरपूंछ आदि को देख रहे है, जहां आज तक कोई नहीं जा सका । प्रयास है कि इन जगहों पर लैंडिंग की जगह मिल जाये और पर्यटकों को ब्रेकफास्ट या लंच करवा कर वापस लाया जाय इसके लिए मसूरी, नैनीताल और हरिद्वार से पर्यटकों को लाया जायेगा। हैली सेवा पर्यटन की दृष्टि से मील का पत्थर साबित हो रहा है और पर्यटकों को खुब लुभा रहा है।
