मसूरी:- वाइनबर्ग एलन स्कूल में 134वीं वार्षिक अंतर-हाउस एथलेटिक्स मीट 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एयर कमोडोर संजय खन्ना रहे जो 80 के दशक के पूर्व छात्र हैं। मीट की शुरुआत वाइनबर्ग-एलन के छात्र छात्राओं ने स्कूल बैंड के साथ मार्च पास्ट कर किया जिसमें स्कूल के सदनों ने प्रतिभाग किया। कान्डन हाउस ने ओवर ऑल ट्राफी जीती।
छात्र और छात्राओं के स्कूल कप्तान मान्या और कार्तिक ने भाग लेने वाले एथलीटों की ओर से शपथ ली। मार्चपास्ट के बाद मुख्य अतिथि ने मीट की शुरुआत की। इस वर्ष की मीट विशेष थी जिसमें 60, 70, 80 आदि के दशक के पूर्व छात्र भी बड़ी संख्या में अपने लिए आयोजित कार्यक्रमों को देखने और उनमें भाग लेने के लिए उपस्थित थे। वहीं इस मौके पर पुनर्मिलन ’ग्राटा डोमस 2025’भी आयोजित किया गया। एथलीटों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियन घोषित किया गयाः जूनियर गर्ल्स वर्ग में पॉवेल हाउस की आरवी राठी और जूनियर बॉयज़ वर्ग में कॉन्डन हाउस के कौशिक गुप्ता ने व्यक्तिगत चैपियनशिप जीती। इंटरमीडिएट वर्ग में एलन हाउस की शिवयाना केसी और अर्नव प्रकाश सीनियर गर्ल्स वर्ग में क्रमशः पॉवेल हाउस की मान्या रावत और कॉन्डन हाउस के तेनज़िन पासंग, जीते। मार्च पास्ट केक पॉवेल हाउस को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ टर्नआउट केक एलन हाउस को दिया गया। रस्साकशी बालक बालिका का विजेता फॉय हाउस रहा। कॉन्डन हाउस को ओवरऑल रिले विजेता घोषित किया गया।
पॉवेल हाउस की बोल्ली विश्वा और कॉन्डन हाउस की नंदिनी चौधरी को क्रमशः बालक और बालिका वर्ग में मीट का सबसे तेज़ धावक घोषित किया गया। सर्वश्रेष्ठ एथलीट बालिका के लिए एलिजाबेथ डेवनपोर्ट ट्रॉफी पॉवेल हाउस की मान्या रावत को मिली। फॉय हाउस के अरमान वर्गीस को बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट के लिए माइक हैरिसन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। कॉन्डन हाउस को प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की। प्रधानाचार्य एल. टिंडेल ने सभी विजेताओं को बधाई दी और सभी अधिकारियों, विशेष रूप से प्रधानाध्यापक प्रदीप रैडक्लिफ, चंपा और शारीरिक शिक्षा विभाग को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर पूर्व छात्र अजय मार्क, ब्रिजित गांगुली, अनीता टेम्पलटन, तंज़िन धारग्ये, संदीप भादू, कमलेश चंद, रेमा, संजय गुप्ता, कैप्टन सुरेश खत्री, तरित मोहन, अमन नरूला, अमित जायसवाल, आनंद प्रकाश, डॉ. वासिफ रज़ा, सूरज सहारन और विश्वभर से बड़ी संख्या में पूर्व छात्र शामिल थे।
